रोटी बनाने वख्त क्या आपका भी किचन गंदा होता है.
क्या आप भी परेशान है रोटी बनाने वख्त? क्या आपका भी किचन गंदा होता है.
आपका भी किचन गंदा होता है. |
जी हा! आज हम आपको बताएँगे ऐसा नुस्का जि से आपका किचेन गंदा भी नही होगा और रोटी का आटा फेलेगा नहीं किचेन साफ रहे गा!
मेने चकला के नींचे कपड़े की थेलि रखी है जी से सारा फेला हुआ आटा थेलि पर गिरे गा! इसे किचन को क्लीन रखने मै मदत मिलती है. हमारा किचेन रोटी बनाए वक़्त गंदा भी नही लगता. आप कपड़े की थेलि की जगह न्युक्तपेपर या कपड़ा भी रख सकते हैं।
Comments