कटे हुए पपीते को ताजा कैसे रखें?
पपीता कैसे स्टोर करें?
पपीता को रैप करे फूड प्लास्टिक रोल से
पपीता को रैप करे फूड प्लास्टिक रोल से |
अगर पपीता बच गया है तो आप इसको फ्रिज में एक-दो दिनों के लिए स्टोर भी कर सकते हैं. इसके लिए आप पपीते को रैप करे फूड प्लास्टिक रोल से फ्रीज़ में स्टोर करें.
पपीता घर लाने के बाद अगर ये कच्चा महसूस हो तो इसको आप आसानी से घर पर पका भी सकते हैं. इसके लिए पपीते को अख़बार में लपेट कर गेंहू या चावल के डब्बे में नीचे की ओर रख दें.
बिना फ्रिज के कटे हुए पपीते को ताजा कैसे रखें?
पपीता को रैप करे फूड प्लास्टिक रोल से |
फूड प्लास्टिक रोल से आसानी से पपीता को २ दिन तक ताजा रखा जा सकता है. ये मार्केट मे आसानी से अवैलब्ले है.
कच्चे फलों को पकाने का सबसे बेहतर तरीका होता है किसी भी कॉटन के कपड़े या अखबार में लपेट कर घास-फूस में कुछ समय के लिए रखना, आपको एक लकड़ी के डब्बे में घास फूस और खराब कागज डालकर कच्चे पपीते को लगभग 2 दिनों के लिए रख देना है. ऐसे करने से पपीते अपने आप ऑर्गेनिक तरीके से पक जाते हैं.
में इंफेक्शन का भी खतरा रहता है। साथ ही इसे खाने से आपके पेट में सूजन हो सकती है। इसके साथ ही ज्यादा देर तक कटे हुए फलों को खाने से फूड प्वाइजनिंग की समस्या हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि फलों को काटकर तुरंत खाएं।
Comments